बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी हर बात बेबाकी और निडरता से रखने के लिए जानी जाने वाली कंगना किसी से भी ‘पंगा’ लेने का कोई मौका नहीं चूकतीं और इसलिए आए दिन उनके किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. आज उनके जन्मदिन पर लोग कंगना के कई पुराने लम्हों और वीडियोज को देखना पसंद कर रहे हैं. कंगना का एक ऐसा ही वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जब उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) से ‘पंगा’ ले लिया था और फिर दोनों ही सेट पर जोर-जोर से रोने लगे थे.
ये वीडियो उस समय का है जब कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सेट पर पहुंची थीं. इस मजेदार एपिसोड के प्रोमो वीडियो में सलमान और कंगना एक साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आए थे. हुआ यूं कि कंगना सलमान खान को एक टास्क देती हैं, जिसमें एक्टर को अपने और कंगना के फिल्म के डायलॉग जोर-जोर से चिल्लाकर बोलना है.
सलमान की एक्टिंग देखकर एकदम डर गई थीं कंगना
कंगना सलमान को टास्क समझा रही होती हैं, कि उनकी बात पूरी होने से पहले ही सलमान जोर-जोर से चिल्लाते हुए अपनी फिल्म के डायलॉग बोलने लगते हैं. एक पल के लिए कंगना भी एकदम डर जाती हैं. फिर वह अपने दिल पर हाथ रखते हुए हंसने लगती हैं, लेकिन इस दौरान कंगना वाकई में काफी नर्वस हो गई थीं, जो कि उनके चेहरे पर साफ नजर भी आ जाता है, लेकिन फिर अगले ही क्लिप में वह सलमान पर चिल्लाने लगती हैं.
एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते रहे कंगना और सलमान
कंगना अपनी फिल्म के डायलॉग चिल्लाते हुए कहती हैं, “मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है, आपको धीरे-धीरे पता चलेगा.” उनके इस डायलॉग पर सलमान ऐसे रिएक्ट करते हैं, मानो उन्हें कोई फर्क न पड़ा हो. इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते, मस्ती करते हुए एक जगह बैठ जाते हैं और फिर दोनों रोने की एक्टिंग करने लगते हैं.
आज फिर लोगों को काफी पसंद आ रहा यह वीडियो
इस दौरान कंगना अपना फेमस डायलॉग बोलती हैं कि, “मेरा लाइफ तो इतना खराब हो गया, इतना खराब हो गया…” तो वहीं सलमान भी अपने स्टाइल में परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद दोनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं. मस्ती-मजाक से भरे इस वीडियो ने उस समय भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था और आज भी लोग इस मजेदार वीडियो को बार-बार देखना बहुत पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Actress Kangana, Kangana Ranaut, Salman khan