इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हर जगह छाई रहती हैं. वह पने आउटफिट की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. उर्फी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं |
उर्फी जावेद अपने आउटफिट से फैंस को इतना चौंका देती हैं कि हर कोई सोचता है कि उर्फी अब अगली बार क्या करने वाली हैं. उर्फी फिर अगले दिन कुछ ऐसा करती हैं कि फैंस हैरान रह जाते हैं
उर्फी ने आज पीच कलर के आउटफिट में फोटोज शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने पीच कलर का ब्रालेट पहना है और इसके ऊपर कोट पहना है. वहीं बॉटम में उन्होंने पीच कलर की ही ट्रांसपेंरेट स्कर्ट पहनी है
इस साड़ी के लुक को बोल्ड बनाने के लिए उर्फी ने ब्लाउज नहीं पहना है। वहीं उर्फी ने साड़ी के साथ ब्लाउज डिच कर बोल्ड लुक कैरी किया है दूसरी तरफ नाक में नथ पहन रखी है।