वफा का यूं तो दम भरते हैं इस दुनिया में सब लेकिनवफा के नाम  पर मिटकर   दिखाना किसको आता है।

वो अगर आ ना सके मौत ही आई होती हिज्र में कोई तो ग़म ख़्वार हमारा होता।

काफिर हूँ सरफिरा हूं मुझे मार दीजिए मैं सोचने लगा हूं मुझे मार दीजिए।