KGF2 की सफलता के बाद Charlie777 10 जून 2022 को रिलीज होगी

इस मूवी को K kiranraj ने डायरेक्ट किया है Charlie777 में Rakshit shetty main  लीड रोल में नजर आएंगे

Star cast:- Rakshit shetty as (Dharma) Sangeetha sringeri as (Devika) Raj B shetty as( Dr Ashwin kumar)

Trailer Charlie 777 का trailer 16 मई monday को रिलीज हो चुका है।

इस movie में Rakshit shetty और sangeetha sringeri  मुख्य भूमिका में नजर आएंगे

Charlie 777 एक dog और उसके मालिक के बीच में strong relation को दर्शाती है।

Dharma ने इस मूवी में अकेले चुपचाप रहने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई है धर्मा एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने पडोसियों तक से बात नहीं करता ।

धर्मा की लाइफ में Charlie जो एक dog है आता है  और उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है

धर्मा और charli एक दुसरे के बिना एक पल भी नहीं रह सकते

आप trailer में देखेंगे कि charlie कहीं खो जाता है और धर्मा पागलों की तरह उसे ढोंड़ता है Charlie 777 एक बोहत ही emotional movie है

इस movie के trailer ने आते ही धमाल मचा दिया है 3 दिन के अंदर 7.4 million views  मिल चुके हैं

हमें उम्मीद है कि ये movie भी KGF 2 की तरह superhit होगी