Bhool bhulaiyaa 2 box office collection
Bhool bhulaiyaa 2 20 मई को रिलीज़ हो चुकी है
Bhool bhulaiyaa 2 ने रिलीज़ होते ही धूम मचा दी है |
इस फिल्म ने पहले दिन ही इस साल की सबसे बड़ी opener फिल्म का record बना दिया है |
इस फिल्म को लेकर सबके मन में कई सवाल थे की क्या कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आयगी |
लेकिन इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं |
अगर इस फिल्म की collection की बात करें तो सिर्फ तीन दिन में 55.96 यानि 56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है |
फिल्म ने पहले दिन Friday को 14.11 करोड़ का बिज़नेस किया था |
दुसरे दिन saturday इस फिल्म ने 18.34 करोड़ रूपए कमाए |
sunday को इस फिल्म ने कमाल collection किया | फिल्म ने 23.51 करोड़ रुपए कमाए |
इस फिल्म ने कार्तिक खुद की फिल्मों को ही पीछे छोड़ दिया है और ये first weekend पर सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है |
आज 4th डे यानि 24 मई तक इस मूवी ने 66 करोड़ की कमाई कर ली है |