शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति और बच्चों के साथ वेकेशन मनाने निकल पड़ी हैं. वैसे तो शिल्पा अक्सर अपनी फिटनेस और अपनी ब्यूटी के चलते लोगों के दिलों पर राज करती ही हैं, लेकिन बुधवार को एयरपोर्ट पर उनकी लाइमलाइट किसी ने छीन ली. जी हां, एयरपोर्ट पर शिल्पा अपनी फैमली के साथ वेकेशन के लिए रवाना होते हुए नजर आईं, लेकिन सब की नजर शिल्पा शेट्टी पर नहीं, बल्कि उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर थी. भई अब इसमें किया भी क्या जा सकता है, राज कुंद्रा का एयरपोर्ट-लुक (Raj Kundra Airport Look) ही कुछ ऐसा था कि न चाहते हुए भी उन्हें पर सबकी निगाह जा रही थी.
अगर आप ध्यान से देखें तो राज कुंद्रा के इस लुक को देखकर आपको स्पाइडरमैन याद आ जाएगा, वो भी ब्लैक मास्क लुक वाला. राज कुंद्रा जब से एडल्ड फिल्म केस में जेल गए हैं, उसके बाद से ही राज कुंद्रा ने मीडिया से बचने का ये तरीका निकाला है.

राज कुंद्रा अपने लुक के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @viralbhayani)
बुधवार को राज कुंद्रा बेटे विवान के साथ और शिल्पा शेट्टी बेटी समीशा को लेकर एयरपोर्ट पर नजर आए. पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा और राज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये फैमली नजर आ रही है. शिल्पा शेट्टी यहां पिंक और सफेद टाई-एन-डाई जॉगर में नजर आईं और बेटी समीशा भी उनके साथ को-ऑर्डिनेट करतीं दिखीं. देखें ये वीडियो.
राज कुंद्रा के इस लुक को देखकर इस वीडियो पर लोगों के काफी मजेदार कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इतना क्या कवर करना जब सब को पता है कि क्या किया है आपने…’ कई लोगों ने राज कुंद्रा के इस लुक को केने वेस्ट से कम्पेयर किया है. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘गलत काम किया है, इसलिए मुंह छिपाए घूम रहा है, सस्ता स्पाइडर मैन.’

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो, विरल भयानी ने शेयर किया है.
राज कुंद्रा को पिछले साल पोर्नोग्राफिक फिल्म्स बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा जैसे कई सितारों ने गवाही दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raj kundra, Shilpa shetty