Shanaya Kapoor ने अपने डेब्यू पहले खरीदी नई लग्जरी कार
संजय कपूर (Sanjay Kapooor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने से पहले किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. शनाया (Shanaya) कभी अपनी ग्लैमरस फोटो तो, तभी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सनसनी बनी रहती हैं. हालांकि इस बार उनके खबरों में आने की वजह कुछ और ही है. इस बार शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपनी नई लग्जरी कार को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले लग्जरी कार Audi Q7 खरीदी है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर शनाया की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमे वो अपनी नई ब्लैक Audi Q7 कार के साथ पोज देती नजर आ रही है. इस दौरान उनके माता-पिता संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद रहे. कार के साथ इन तीनों की तस्वीरों को ऑडी के मुंबई वेस्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर कर उन्हें बधाई दिया गया है.
Also Read this :रानी मुखर्जी की बेटी Adira को पैपराजी नहीं आते पसंद, कहती हैं-‘ये भईया लोग बहुत गंदे हैं’
वायरल हो रही इन तस्वीरों रील की पहली फोटो में आप देख सकते हैं कि ह्वाइट आउटफिट शनाया कार के साथ पोज देती नजर आ रही है. फोटो में वह बिना किसी मेकअप में दिख रही हैं हालांकि उनके बाल खुले है उनके लुक को गॉर्जियस बना दिया है.

शनाया कपूर ने खरीदी नई लग्जरी कार (फोटो साभार-@audi_mumbaiwest/instagram)
वहीं दूसरी फोटो में शनाया अपने पिता संजय कपूर और मां महीप के साथ पोज देती दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए ऑडी के मुंबई वेस्ट ने कैप्शन में लिखा है, ‘सुपरस्टार संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अब हमारे ऑडी Q7 की मालकिन हैं.’ रिपोर्ट की मानें तो शनाया के कार की कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है.

शनाया कपूर ने खरीदी नई लग्जरी कार (फोटो साभार-@audi_mumbaiwest/instagram)
मालूम हो कि शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह करण जौहर (Karan Johar) अपकमिंग फिल्म बेधड़क’ (Bedhadak ) से बॉलीवुड में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार हैं. शशांक खेतान (Shashank Khaitan) द्वारा निर्देशित फिल्म में शनाया के साथ एक्टर लक्ष्य लालवानी (Laksh Lalwani) और गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada ) भी नजर आएंगे. फिल्म में शनाया का नाम निमरित (Nimrit) होगा. फिल्म से जो शनाया के लुक के साथ ही साथ लक्ष्य और गुरफतेह का लुक सामने आ चुका है, जो दर्शकों को खूब पसंद किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Shanaya Kapoor