Shah Rukh Khan-Deepika Padukone to shoot a grand song in Spain for Pathan
निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी ने WAR फिल्म में अपना जादूचलाया था| ऐसा लगता है कि वे दर्शकों को बड़े पर्दे पर बेहतरीन अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं |

वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत पठान में भी ये जादू चलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं |
हमने इस बात का पता लगाया है की शाहरुख और दीपिका न केवल स्पेन में अपनी फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग करेंगे बल्कि स्पेन में एक गाने की शूटिंग
भी करेंगे |
Also Read this :
Prakash Raj got married again | Prakash Raj seconed wife
The Empire Review Hotstar | The Empire Review Hindi
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं | हमें सूत्रों से पता चला है की “किसी भी बॉलीवुड फिल्म में कभी भी इस तरह की जगहों पर किसी गाने को नहीं फिल्माया गया है |
सिद्धार्थ आनंद स्पेन में एक गाने की शूटिंग करेंगे और इसे कंट्रोल करने के लिए चीजें पूरी तरह से रैप की जा रही हैं. मेकर्स का इरादा एक ऐसा गाना बनाने का है
जो visually रूप से इतना भव्य हो की वो रिलीज़ होते ही हिट हो जाए |
Shahrukh Khan Much awaited Movie Pathan
सूत्र से आगे पता चला है की “स्पेन में शूटिंग को आसान से करने के लिये सभी जरूरी परमिशन लिये जाने की तैयारी की जा रही है .| ‘पठान’ “एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है,
जिसमें विजुअल्स आंखों को मज़ा देने वाले होंगे. फिल्म की शूटिंग काफी अच्छी लोकेशंस पर की जा रही है |
भारतीय सिनेमा की दुनिया में पहचान बनाना
दरअसल “सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा भारतीय सिनेमा को पूरी दुनिया में एक ख़ास पहचान दिलाना चाहते हैं और
इस goal को हासिल करने के लिए हर ज़रूरी कोशिश कर रहें हैं | फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम भी हैं.
Shahrukh khan Shooting
कोरोना के चलते फिल्म pathan की शूटिंग रुक दी गई थी लेकिन अब शाहरुख खान ने जून से मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.
‘पठान’ के अलावा, दीपिका के पास कबीर खान की ’83, शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड नेक्स्ट, सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ और ‘द इंटर्न’ की हिंदी रीमेक पाइपलाइन भी है.
Like My Facebook page: