बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. भले ही ऋषि कपूर खुद अपनी आखिरी फिल्म पूरी न कर सके हों, लेकिन मेकर्स ने न केवल एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के साथ इस फिल्म को पूरा किया है, बल्कि अब ये जल्द ही रिलीज भी होने जा रही है. इस फिल्म ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) भी नजर आने वाली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस जूही चावला ने बताया है कि कैसे इस फिल्म के सेट पर एक ‘इनसिक्योर एक्टर’ होने के लिए उन्हें ऋषि कपूर से डांट पड़ी थी.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जूही चावला ने ऋषि कपूर के साथ बनी अपनी इस आखिरी फिल्म के बारे में बात की. ऋषि कपूर को याद कर जूही काफी इमोशनल भी हो गई थीं. जूही ने इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी कॉन्शियस थीं और हर सीन देने के बाद मॉनीटर चेक किया करती थीं. जूही के इस व्यवहार से ऋषि कपूर काफी चिढ़ गए और उन्होंने जूही चावला को डांट लगा दी. जूही ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा, ‘मोनीटर एक्टरों के लिए नहीं होते हैं. तुम एक इनसिक्योर एक्टर की तरह क्यों बिहेव कर रही हो.’

ऋषि कपूर और जूही चावला ‘बोल राधा बोल’, ईना मीना डीका, ‘दरार’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.
बता दें कि गुजरे समय में ऋषि कपूर और जूही चावला ‘बोल राधा बोल’, ईना मीना डीका, ‘दरार’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. ‘शर्माजी नमकीन’ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, जिसे वह पूरा किए बिना ही इस दुनिया से चले गए. उनके बाद इस फिल्म को एक्टर परेश रावल ने वहीं से पूरा किया है. ऐसा हिंदी सिनेमा में शायद पहली बार हो रहा है, जब किसी एक किरदार को एक ही फिल्म में दो अलग-अलग एक्टर निभाते हुए नजर आएंगे.
‘शर्माजी नमकीन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Juhi Chawla, Rishi kapoor