हमारे प्यारे दोस्तों आप सबका lovepoetry.in पर स्वागत है |जब दुनिया में प्रेम का नाम लिया जाएगा तब सबसे पहले श्री कृष्ण और राधा रानी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा
श्री कृष्णा और राधा जी ने हमें समझाया का प्रेम का मतलब सिर्फ एक दुसरे को पा लेना ही नहीं बल्कि त्याग भी प्रेम का एक रूप है | राधा और कृष्णा जी का विवाह नहीं हो सका लेकिन aaj भी राधा और कान्हा जी का
नाम हमेशा एक साथ लिया जाता है ये है प्रेम की सच्चाई और गहराई aaj हम आपके लिये Radha krishna images,Radha krishna images hd,Radha krishna images new,
Radha krishna love images with Quotes आए है आशा है आप सबको ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगी |
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने प्यार के साथ ज़रूर share करें |
Radha krishna images
अधरन पर अधर जब मुरलीधर ने छेड़ी हैं ताने
सब सुर ताज के राधे-राधे आवाज़ लगाई बंसी ने|
है प्रेम जगत में सार प्रेम के दो ही रूप निराले हैं,
मोहन के चित में राधा है राधा में मुरली वाले हैं,
एक ही साँस में पी लिया जब राधा ने खुलता दूध,
रुकमनी ने जब आकर देखा कान्हा के पांव में छाले हैं|
वो खुश होगी ऊपर से पर अन्दर से घायल भी होगी,
हो गई होगी कुछ समझदार पर थोड़ी पागल भी होगी,
और क्या बोले मुझे भूल चुकी ,जाने दो ,छोड़ो देखो,
ससुराल में उसके गहनों में एक मेरी पायल भी होगी |
प्यार में बहुत बाधा थी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा थी
गोकुल में था जिनका वास
गोपियों संग जो रचाते रास
देवकी-यशोदा थी जिनकी मईया
वो थे हमारे कृष्ण कन्हिया
श्री कृष्ण का नाम लो
सब दुःख होंगें दूर
नाम जपोगे जब कान्हा का
ख़ुशियों से हो जाओगे चूर
जिस पर राधा को मान रहा
प्रेम पर अभिमान रहा
एक पल न आराम रहा
कृष्णा का ही अरमान रहा।
एक तुम्हारे लिए हर बार जन्म लेंगें
घर की ज़रूरत नहीं हमें
हम तो तेरे दिल में रहेंगे।
कर लो भजन राधा रानी का
क्या भरोसा ज़िन्दगानी का
जग में राधा सा कोई नही
फूलों सा चेहरा राधा रानी का।
जमुना के बहते पानी में यूँ आग लगाई बंसी ने
कोमल हाथों की ऊँगली से जब करी सगाई बंसी ने
अधरन पर
यह भी पढ़ें :-Best Good Evening Images Messages
Navratri Wishes|Navratri Wishes Video Download
मंजिल मुझे छोड़ गई रास्ते ने पा लिया है,
जा ज़िन्दगी तेरी ज़रुरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है |
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से
मंजिल तो वृन्दावन में ही मिलेगी |
राधे, छीन लिया जो चेनों करार
असर सारा तेरी अदाओं का है,
हम दीवाने से फिरते हैं ,
कमाल ये सब तेरी निगाहों का है |
राधा नाम के रस में तन-मान भीग जाता है ,
सुनकर राधा नाम तो सांवरिया भी रीझ जाता है,
चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्यूह ,
राधा नाम लेने वाले हर परिस्थिति में जीत जाता हैं |
मेरे मुरलीधर कहतें हैं की,
प्रेम में लोग मज़बूत हो जाते हैं और कमज़ोर भी ,
मज़बूत इतने की हम प्रेम के लिये पूरी दुनिया से लड़ जाते हैं,
और कमज़ोर इतने की सिर्फ एक इंसान के बिना रह नहीं सकते |
Radha krishna Images Hd
Radha Krishna Whatsapp Status Video
Tum Prem ho Tum Preet Ho Radhe
वो क्या जाने प्यार के नाजुक रिश्तों की गहराई को ,
मेरी आँखों ने झेला है रातों की तन्हाई को,
मेरे दिल की हालत क्या है मैं जानों या दिल जाने,
मेरा अलावा कौन बताए जाके उस हरजाई को |
राधा ,तुम मेरी दिल की किताब का वो खुबसूरत पन्ना हो,
जिसे लाख कोशिश के बाद भी में पलट नहीं सकता |
तेरी गलियों में aane को दिल बेक़रार रहता है,
वृन्दावन आने का इंतज़ार रहता है,
और बड़े खुशनसीब हैं वो लोग दुनिया में,
जिनके दिल में कान्हा के लिये प्यार रहता है |
कान्हा सुनो
मेरी आँखें के ख़वाब,दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही में हूँ मेरी पहचान हो तुम,
में ज़मीन हूँ अगर ,मेरा आसमान तुम हो,
सच कहूँ मेरी लिए तो सारा जहां हो तुम,
हर शाम हा किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्माओं के मेल का,
वर्ना गोरी राधा ,सांवले कृष्ण की दीवानी नहीं होती |
स्पर्श वो नहीं जिसने शारीर को पाया हो,
स्पर्श तो वो है जिसने आत्मा को गले लगाया हो |
जय श्री राधे कृष्ण
Krishna Radha Images
मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नहीं टाल सका,
मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी पर मैं हो रुकमनी का गया |
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है.
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।
राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.
Radha Krisna Whatsapp Status Video
O Radha Tere bina Tera Sham hai Adha
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुज़र जाएगी सांवरिया …
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो |
ख्वाहिश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।। राधा कृष्ण|
एक तुम्हारे ख्याल में मैंने
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ,
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
मुझको मालूम नहीं
अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे
ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने
से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी
मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
राधा कृष्ण
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
राधा कृष्ण
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा!