
प्रकाश राज अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ दुबारा रचाई गई शादी को लेकर सुर्खियों में हैं।
24 अगस्त को 56 वर्षीय प्रकाश राज ने अपनी शादी की 11 वि सालगिरह का जशन अनोखे अंदाज़ में मनाया।
प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ अपने बच्चों के सामने दुबारा शादी की है ।
पोनी वर्मा के साथ दुबारा शादी करने का फैसला उन्होंने अपने बेटे वेदांत के कारण
लिया ।
Prakash Raj First Wife

प्रकाश राज की पहली शादी तमिल एक्ट्रेस ललिता कुमारी से हुई थी। ललिता और प्रकाश राज की दो बेटियां हैं,मेघना और पूजा।
इन दोनों का बेटा भी था जिसका नाम था सिधु।
सिधु ने केवल 5 साल की उम्र में 2004 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सिधु की मौत पतंग उड़ाने के चक्कर में टेबल से गिरने के कारण हुई थी।
प्रकाश राज और ललिता अपने बेटे के जाने के ग़म में डूब गए और फिर उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया।
Prakash Raj seconed wife
पोनी वर्मा प्रकाश राज की दूसरी पत्नी हैं,इन दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी ।
पोनी वर्मा और प्रकाश राज का एक बेटा भी है जिसका नाम वेदांत है।
प्रकाश राज और पोनी वर्मा की शादी 11 साल पहले 2010 में हुई थी,इन दोनों की मुलाक़ात एक फिल्म सेट पर हुई थी,जहां पोनी वर्मा उनके एक गाने को choreographe कर रही थी।
पोनी वर्मा प्रकाश राज से उम्र में 13 साल छोटी हैं। पोनी वर्मा के साथ काम करते प्रकाश राज को महसूस हुआ की पोनी उनकी ज़िन्दगी में वापिस खुशियां ला सकती है।
दूसरी तरफ पोनी भी प्रकाश राज की ओर आकर्षित होने लगी और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
फिर एक दिन इन दोनों ने वैवाहिक रिश्ते में बधने का फैसला ले लिया |

प्रकाश राज और पोनी वर्मा की शादी को 11 साल हो चुके हैं अपने बेटे वेदांत के कहने पर इन दोनों ने दुबारा शादी करने का फ़ैसला किया क्यूंकि वेदांत अपने माता पिता की शादी अपने सामने होते देखना चाहता था |
शादी के इस समारोह में प्रकाश राज और ललिता की दोनों बेटियां मेघना और पूजा भी शामिल हुई |
प्रकाश राज ने अपने अदिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें share करते हुए लिखा “आज रात हमने अपने बेटे वेदांत के लिये दुबारा शादी की है क्यूंकि वेदांत ऐसा चाहता था कि वो हमारी शादी देखे “
दुसरे ट्वीट में प्रकाश ने तस्वीर share करते हुए लिखा की “ये बड़ा अच्छा फ़ैसला साबित हुआ ,मेरी प्यारी पत्नी तुम्हारा शुक्रिया,एक अच्छी दोस्त होने के लिये | तुम एक अच्छी प्रेमिका और जीवन साथी हो “
Prakash Raj Awards
प्रकाश राज के काम की बात करें तो वो बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब भी कर रहें हैं | हाल ही में उन्होंने मणि रत्नम की आने वाले फिल्म “ponniyin selvon “के लिये काम किया है |
प्रकाश राज न केवल हिंदी बल्कि तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर रहे हैं |प्रकाश राज ने “सिघम “वांटेड” जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |
प्रकाश राज को बेहतरीन अभिनय के लिये 5 बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुका है |वो फिल्म निर्माण के कार्य में भी काफी सक्रिय हैं |
Also Read This :
Meri Aakhiri Muhabbat-Love Story in Hindi | Hindi Love Story
Top Heart touching status|Heart touching whatsapp status
Like my Facebook Page :