मशहूर पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ़ का 66 साल की उम्र में निधन|

पिछले साल उम्र शरीफ़ की बायपास सर्जरी हुई थी | सर्जरी के बाद उनकी सेहत दिन ब दिन गिरती जा रही थी |जिसके बाद २ अक्टूबर को उम्र शरीफ़ ने जर्मनी में अंतिम सांस ली |
उमर शरीफ़ को एयर एम्बुलेंस से अमेरिका ले जाया जाना था लेकिन जर्मनी में ही उनकी हालत ज़्यादा ख़राब हो गई और उनका जर्मनी में ही निधन हो गया |
इस बात की पुष्टि उनके बेटे जावेद और उनकी पत्नी ने की के उमर शरीफ़ का निधन हो गया है |
आप को ये जानकर बहुत दुःख होगा की पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ़ का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है | उमर शरीफ़ का इलाज जर्मनी में चल रहा था और वहीँ ऊन्होने अंतिम सांस ली |
कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले उमर की पिछले साल बाईपास सर्जरी हुई थी लेकिन
उनकी हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी |
Umar sharif was an brilliant Comedian
इस महीने उमर शरीफ़ की कई विडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुई थी ,कई मशहूर हस्तियों ने पाकिस्तानी सरकार से उनके इलाज में मदद के लिए गुहार लगाई थी |
उन्होंने 1980 और 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान में एक हास्य कलाकार के रूप में अपनी जगह बनाई थी |
उमर शरीफ़ ने 14 साल की उमर में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की |
उमर शरीफ़ ने 60 से ज्यादा स्टेज कॉमेडी और टेलीविज़न शोज में काम किया|
बकरा किस्तों पे और बुढा घर पर है उनके सबसे लोकप्रिय स्टेज कॉमेडी शो हैं |
उमर शरीफ़ ने बतौर निर्देशक कई फ़िल्में बनाई Mr 420 पाकिस्तानी कि सबसे सफ़ल फिल्मों में से एक है |
Umar Sharif Comedy Video