Anupma’ फेम् एक्ट्रेस मदालसा शर्मा का हॉट वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है
मदालसा शर्मा
टीवी सीरियल : ‘अनुपमा’ (Anupama) tv serial में काव्या का किरदार निभा रही
हैं | इस टीवी show में वो वनराज शाह की दोसरी पत्नी बनी हैं |

(Madalsa Sharma)हर घर में पहचाने जाने वाला नाम हैं ।
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)का roll काफी बोल्ड हैं और वह अपनी हर बात को बहुत बेबाकी से कहती हैं। मदालसा शर्मा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं। । मदालसा शर्मा ने instagram पर एक विडियो share किया है जो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है |
सिर्फ एक छोटे से छाते के नीचे बदले कपड़े
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने instagram पर अपना एक बहुत ग्लैमरस look वीडियो शेयर किया है. वो इस वीडियो में कई बार कपडे बदलते नज़र आ रही हैं ।
उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि 6 बार कपड़े बदले हैं। मदालसा शर्मा ने ये हरकत बस एक छाते की नीचे की है । हर बार मदालसा शर्मा बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं ।
मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये video reel शेयर किया है |
है । उनके फैंस ये वीडियो देखने के बाद उनकी अदाओं के दीवाने बन गए हैं । वीडियो शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, ‘मेरा छाता, जादू की छड़ी.’

फैंस को पसंद आया मदालसा शर्मा का बोल्ड लुक
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का वीडियो एक इंस्टाग्राम रील है, जिसमें हर एक शॉट में उनके कपड़े change होते दिख रहे हैं।
कपड़े के साथ ही मदालसा का मेकअप और उनका हेयर स्टाइल भी बदल रहा है । वैसे हर रूप में मदालसा शर्मा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं ।
लोगों को मदालसा का वीडियो खूब पसंद आ रहा है | लोग वीडियो पर कमेंट कर के एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
Madalsa Sharma Viral video :
Also Read This :