Ganesh Chaturthi Date :
Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes,status,Greetings, Quotes, Messages, Wallpaper,: गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष 10 september को मनाया जाएगा।
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व और जगह है। ऐसी माना जाता है कि गणेश जी को खुश करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है। भगवान गणेश को लड्डू और मोदक पसंद है।
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी लड्डू और मोदक का भोग लगाया जाता है। भगवान गणेश की पूजा के बाद आरती की जाती है। कहते हैं कि ऐसा करने से पूजा का फल शीघ्र मिलता है।
गणेश चतुर्थी के इस खास त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज के जरिए शुभकामनाएं दें सकते हैं। यहां से लें कोट्स और इमेजेज-
Ganesh Chaturthi kab hai :
Ganesh Chaturthi : भारत में लोग गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) को बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं | इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 10 सितंबर को मनाया जाएगा |
11 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव 21 सितंबर को समाप्त होगा | इस दिन भगवान गणेश की पूजा होती है | यह त्यौहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है |
बहुत सारे लोग इस त्योहार पर भगवान गणेश की मूर्ति को बड़े आदर और सम्मान के साथ अपने घर लेकर आते हैं |
Ganesh Chaturthi kab hai :कब आने वाली है गणेश चतुर्थी, यहां जानें गणेश चतुर्थी की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि
अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश को आखिरी विदाई दी जाती है | विदाई के दिन लोग उनसे अगले साल लौटने की दुआ भी मांगते हैं | कुछ लोग इस त्योहार को पुरे दस दिन और कुछ लोग इसे सिर्फ दो दिन के लिए मनाते हैं|
इसे गणेश महोत्सव भी कहते हैं |
भगवान गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है | हिन्दू धर्म में हर एक शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा ज़रूर की जाती है |
इसलिए गणेश चतुर्थी का बहुत ही अधिक महत्व है | इस वर्ष ‘चतुर्थी तिथि’ 10 सितंबर को सुबह 12:17 बजे शुरू होगी और रात 10 बजे तक ख़त्म होगी |
इस दिन लोगों को जल्दी उठकर नहाना चाहिए, फिर घर में मंदिर की सफाई करनी चाहिए | फिर ‘दूर्वा घास’, ‘लड्डू’ और ‘मोदक’ से भगवान गणेश को भोग लगाया जाता हैं | भगवान गणेश की पूजा ‘आरती’ के साथ ख़त्म होती है |
ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश की विधि से पूजा करने से हर मुश्किल का समाधान हो जाता है | भगवन गणेश की पूजा के लिये ,भगवान गणेश की मूर्ति, पानी का बर्तन, ‘पंचामृत’, लाल कपड़ा, ‘रोली’, ‘अक्षत’, ‘कलावा जनेऊ’, इलायची, नारियल,
चांदी का वर्क’, ‘सुपारी’, ‘लौंग’, पंचमेवा, ‘घी’ पूजा को पूरा करने के लिए कपूर’, ‘चौकी’ और ‘गंगाजल’ इकट्ठा करने की जरूरत होती है |
भारत में सभी लोग हर साल अपने घर में भगवान गणेश का स्वागत बहुत धूम धाम से करते है और उतना ही उनके जाने पर दुख भी मनाते है, लेकिन उनका स्वागत और विदाई दोनों ही पुरे भक्ति भाव से की जाती है
भगवान गणेश को आमतौर पर ‘विघ्नहर्ता’ कहा जाता है, जिसका अर्थ है सभी बाधाओं को दूर करने वाले |
1. रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता हो ,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता हो ।
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. आते हैं खुब धूम-धाम से गणपति जी,
जाते हैं खुब धूम-धाम से गणपति जी,
घर में सबसे पहले आकर,
हमारे हर्द्य में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. हर शुभ काम में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन कोई काम ना हो पूरा ,अरज सुन ले हमारी।
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा हमेशा करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. दिल से जो भी माँगा वो सब मिला है
गणेश जी का दरबार एक पावन मेला है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया ने
अपने हर भक्त को दिया भरपूर प्यार है..।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
5. भगवान श्री गणेश की दया बनी रहे आप पर हर कदम।
हर कम में मिले सफलता,जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
6)गणेश जी का आगमन निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है।
जिसे पर भी आती है कोई मुसीबत,
उसे गणेश जी ने संभाला है।”
हैप्पी गणेश चतुर्थी
7 )गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके हर्द्य को सुकून मिलता है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार पर
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।”
गणपति बप्पा मोरया
8)चलो खुशियों का जाम पिया जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छे काम हो जाएं,
आओ खुशियां बांटे हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
9)दिल में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यह है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बप्पा मोरया।
10) दूर हुआ अँधेरा रात के साथ,
नयी सुबह आयी खुशियों के साथ,
अब खोलो आँखे और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया है ..
11)सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
12)गणेश जी आपको नूर दें
खुशियां आपको भरपूर दें
आप आए हैं गणेश जी के दर्शन को और
गणेश जी आपको सुख संपत्ति सम्पूर्ण दें
हैप्पी गणेश चतुर्थी
13)भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
14)आपका और खुशियों का, हर दम साथ हो
आपकी ज़िन्दगी में बहार ही बहार हो
जब भी आये मुश्किल कोई, श्री गणेशा आप के साथ हो
Happy Ganesh Chaturthi.
15)गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार
हर भक्त को खुशियों सुरूर मिलता है..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!.
Also, Read This :
Sidharth Shukla | Sidharth Shukla Death |
Shahrukh khan Movie | Deepika Padukone in spain
Meri Aakhiri Muhabbat-Love Story in Hindi | Hindi Love Story
Radha Krishna Images|Radha Krishna Images New
Breakup Shayari| Breakup shayari in hindi