My Dear Friends hum Aapke liye lekar aaye hain best Funny Quotes in hindi.Aap logon ko ye Comedy Status Zarror pasand aayenge.
Aap in comedy status ko apne friends,instagram,facebook aur whatsapp par share karen.
Hum Zyadatar social Media par Comedy Status search karte rehte hain.Lekin Ab aap bilkul sahi platform par aaye hain .Yhan 21+Comedy Status hain.
Ye sabhi Comedy Status Ek dum unique hain.

1)पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है। आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।😂😂
2) एक पति और पत्नी में लड़ाई हो रही थी… देर तक लड़ने के बाद आखिर पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया..
मैसेज में लिखा- आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है, इसके प्रोडक्शन में कई त्रुटियाँ है जो मुझे डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं, मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ…
सास का जवाब-
-वारंटी खत्म हो चुकी है
-रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं
-प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैं.
-प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे
– वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं
– आपको इसी प्रोडक्ट से Handle With Care के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…
😜😜😜😜😂😂😂😂
3) दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!! 😜
4) संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है???
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों???
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!..
5) कल पत्नी ने सिर्फ इतना ही कहा…
.
थोड़े दिनों के लिए मायके जाकर आती हूं…
.
कसम से…
.
करैले की सब्जी भी पनीर जैसी लगने लगी…!!!
Also Read This:Attitude status for boys

6) भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..” 🤔🤔😂😂😜😜
7) जलते हुए रावण ने भीड से पूछा -सालो!
तुम्हारी बीवी थोडे ही उठाई थी जो हर साल जलाते हो।
भीड में से एक आदमी- हमारी नहीं उठाई थी इसलिए ही तो जलाते हैं! 😂😂😂😜
8) पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000रुपये जज साहब ने सुनाई..
तब संता ने जज को पुछा :-
“दुसरा एक थप्पड मार दु..??
जज गुस्से से :- क्यो..??
संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास, 2000 रुपये का नोट है। 😂😂😜🤪
9) *मैंने श्रीमती से कहा*
अब कभी भी झगड़ा करने का कोई मौका नही दूंगा!!
वो बोली
हम तुम्हारे दिये मौके के मोहताज नही है,
हम तो आत्म निर्भर है🤭
10) संता: – कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं,👨✈️ दरवाजा खोलो!
संता – क्यूं खोलू?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं!!
संता : तुम लोग कितने हो…?🙄
पुलिस: – हम 3 हैं…!!
संता: – तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है!!😁😁😂😂

11) हवलदार: सर, हमने शराब
से भरा ट्रक पकड़ा है।
इंस्पेक्टर: शाबाश, बहुत अच्छे।
हवलदार: अब आगे क्या करना है?
इंस्पेक्टर: अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन भी पकड़ लो।
😂😂😂😂😂😂
12) पति पर निबंध!
पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।
इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।
1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है।
2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है।
3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है।
4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है।
5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है।
6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है।
पति के प्रकार
जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ, मेहनती, सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट, मार, गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते है।
जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए “बादशाह पति संरक्षण ” नामक अभियान चलाने जा रही है!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
13) कंजूस महिला दुकानदार से –
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये
दुकानदार नौकर से –
मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो…!!!😜😜
14) दो महिलाएं बातें कर रही थी!!
रोज गाय और कुते को कहा ढूंढने जाए,
इसीलिए पहली रोटी मैं खा लेती हूँ,
और आखरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूँ!!
15)लॉक डाउन के बाद जब दो औरतें
एक दूसरे से मिलेगी!
हाय कैसी है तू,
कितने दिनों बाद मिली
थोड़ी मोटी हो गई हो
Missed you so much
वगैरा, वगैरा!!
और जब दो दोस्त मिलेंगे –
मरा नहीं तू!!!
16)पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है… तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो, कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम Mobile साइड में रख कर रोटी खाओ… कब से देख रही हूँ पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो
17)एक बच्चे ने अपनी मां से कहा-
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि
आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया-
बेटा, इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक…!!!
18)एक औरत का पति गुम हो गया तो,
औरत अपनी सहेली के साथ FIR कराने गई,
FIR में पति का हुलिया बताते हुए लिखवाया – बहुत सुंदर नीली आंखें,
6 फीट लंबा, जींस टी-शर्ट पहने हुए!!
औरत की सहेली ने टोका – तेरा पति तो गंजा और नाटा है तू यह क्या लिखवा रही है??
औरत – गया सो गया, आएगा तो ढंग का!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
19)पत्नी- अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे ???
पति – मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा!!!
पत्नी – तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ???
पति – जिसको मिले उसकी!!!!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
20)पत्नी: खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी बार-बार घर में झांकता रहता है।
मुझे देखने की कोशिश करता है।
कंजूस पति:एक बार ठीक से देख लेने दो, वह खुद ही परदे लगवा लेगा।

21)टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू- आपकी बेटी !!!
(टीचर बेहोश)