हर मूड के हिसाब से लगाएं लिपस्टिक
ऐसे ही कुछ लड़कियां लिपस्टिक शेड से भी अपने मूड को बयां करती हैं. लिपस्टिक में भी ऐसे बहुत से शेड हैं जिसको आप अपने मूड स्विंग्स के दौरान लगा सकती हैं.

हर मूड के हिसाब से लगाएं लिपस्टिक (Photo Credit: idiva)
New Delhi:
हर किसी को अपने आप को मेन्टेन करना सुन्दर दिखना अच्छा लगता है. अधिकतर महिलाओं को अच्छे कपड़े और मेकअप करके बाहर निकलना अच्छा लगता है. कई बार कपड़ो से हमारे मूड का अंदाजा लगाया जा सकता है. कई बार लड़कियों के कपड़ों से उनके मूड का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे ही कुछ लड़कियां लिपस्टिक शेड से भी अपने मूड को बयां करती हैं. लिपस्टिक में भी ऐसे बहुत से शेड हैं जिसको आप अपने मूड स्विंग्स के दौरान लगा सकती हैं. तो चलिए अब से आपका मूड स्विंग्स बोरिंग न हो इसके लिए आपको बताते हैं अलग अलग तरह की लिपस्टिक के शेड.
Also Read this :गर्मी में Pimples से मिलेगा छुटकारा, बस पीना होगा इस तरीके का Water Pimples will get rid of in summer know pudina water benefits
यह भी पढ़ें- अब Black Dress के साथ ट्राई करें ये 4 Lipstick शेड, लोग हो जाएंगे कायल
कॉन्फिडेंट मूड- कॉन्फिडेंट लगने के लिए रेड कलर बहुत अच्छा होता है. अगर आप खुश हैं तो रेड कलर को अपना सकती हैं. रेड कलर आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देता है.
फ्लर्टी मूड- चुलबुले और रोमांटिक मूड के लिए आप लाइट मोड शेड या फिर मैरून कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं इन दिनों ग्लॉसी लिपस्टिक का चलन है. अब से आप ग्लॉसी तरह की लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
गुस्सा या नार्मल मूड – आप गुस्से के मूड में हैं या नार्मल मूड में हैं तो आप न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. ये लिपस्टिक दिन के लुक में ज्यादा अच्छी दिखेगी. अगर आप अपना मेकअप लाइट रखना छाते हैं तो न्यूड शेड का ऑप्शन सबसे अच्छा है.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में इस तरह नहाने से सारी स्किन प्रॉब्लम से रहेंगे दूर, मिलेगा ठंड का एहसास
संबंधित लेख
First Published : 24 Mar 2022, 06:28:27 PM